Weather: बरेली में तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, शीतलहर से कांपा मैदानी इलाका; ठंड के कारण स्कूल बंद
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में गलन बढ़ा दी है। बरेली में रविवार को दिनभर घना कोहरा और धुंध छाने से दृश्यता बेहद कम रही। शीतलहर ने ठिठुरन का अहसास कराया। अगले तीन दिन तक फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। सोमवार को भी सुबह से कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोहरे और सर्दी को देखते हुए एक कक्षा से 12वीं तक के स्कूलों में एक जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। रविवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। दिनभर धूप नहीं निकली। 20 किमी प्रति घंटे के वेग से चल रही सर्द हवा ठिठुरन का अहसास कराती रही। लोग अलाव, हीटर, ब्लोअर आदि उपकरणों से ठंड से निजात पाने का प्रयास करते दिखे। सामान्य दिनों के सापेक्ष सड़कों पर आवाजाही कम रही। अधिकतम पारा सामान्य से आठ डिग्री कम 14.0 डिग्री और न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, तीन दिन से घना कोहरा छा रहा है। सर्द हवा से नमी सौ फीसदी पहुंच गई है। लगातार शीतलहर और कोहरे से दिन और रात की नमी में न्यूनतम अंतर होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। शीतलहर हावी है, जिससे गलन बढ़ गई है।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #ColdWave #Fog #SchoolClosedInUp #BareillyWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:40 IST
Weather: बरेली में तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, शीतलहर से कांपा मैदानी इलाका; ठंड के कारण स्कूल बंद #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #ColdWave #Fog #SchoolClosedInUp #BareillyWeather #VaranasiLiveNews
