UP: पुलिस का ऑपरेशन जागृति...महिला अपराध में आई 17 फीसदी की कमी, दो साल पहले हुआ था शुरू
आगरा जोन के सात जिलों में एक नवंबर 2023 से चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान प्रभावी रहा है। पुलिस विभाग ने दावा किया गया है कि जागरूकता से महिला अपराध में 17 फीसदी की कमी आई है। पॉक्सो एक्ट के 773 मामलों में सजा दिलाई गई। रानी लक्ष्मीबाई कोष और एसएस-एसटी की पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में करोड़ों की धनराशि प्रदान की गई। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अपराध पीड़िताओं की काउंसलिंग और सहयोग करना था। संवाद के बाद सामने आया कि कई बार छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले महिलाएं परिवार के लोगों के कहने पर लिखवा रही थीं। इस पर परिवार के लोगों को समझाया गया। ऑपरेशन जागृति न केवल अपराधों में कमी लाने में सफल रहा है, बल्कि समाज में विश्वास, संवाद और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया गया। इसके तहत 29 लाख लोगों से सीधा संवाद किया गया। इस तरह से सोशल मीडिया पर 95 लाख से अधिक लोगों तक पकड़ बनाई गई। 717 सफलता की कहानी सामने आईं हैं।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #OperationJagruti #AgraZonePolice #CrimesAgainstWomen #PocsoAct #RapeCases #Molestation #RaniLaxmibaiFund #Sc-stVictimCompensation #WomenSafetyCampaign #ऑपरेशनजागृति #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 07:44 IST
UP: पुलिस का ऑपरेशन जागृति...महिला अपराध में आई 17 फीसदी की कमी, दो साल पहले हुआ था शुरू #CityStates #Agra #UttarPradesh #OperationJagruti #AgraZonePolice #CrimesAgainstWomen #PocsoAct #RapeCases #Molestation #RaniLaxmibaiFund #Sc-stVictimCompensation #WomenSafetyCampaign #ऑपरेशनजागृति #VaranasiLiveNews
