Chandigarh News: पंजाब एमटीबी टीम गठन के लिए ओपन चयन ट्रायल 29 जनवरी को पटियाला में
–एड-हॉक कमिटी ने खिलाड़ियों से अनधिकृत चयन से दूर रहने की अपील---होशियारपुर। अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली आगामी माउंटेन टेरेन बाइक (एमटीबी) नेशनल चैंपियनशिप के लिए पंजाब राज्य साइक्लिंग टीम (एमटीबी) का चयन 29 जनवरी को पटियाला में किया जाएगा। यह ओपन चयन ट्रायल जागो–अकाल अकादमी रोड, गांव कालवा (निकटवर्ती गांव बारन, पटियाला–सरहिंद रोड) में आयोजित होंगे। ट्रायल में पुरुष और महिला सभी श्रेणियों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, जिनका पंजाब का मूल निवास प्रमाणित होना आवश्यक है।ट्रायल में शामिल श्रेणियों में मेन एलीट और वुमेन एलीट (19 वर्ष एवं अधिक), मेन अंडर-23, मेन और वुमेन जूनियर (17–18 वर्ष), यूथ बॉयज़ और गर्ल्स (14 वर्ष एवं कम) शामिल हैं। खिलाड़ियों को अपने साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।शैलेंद्र पाठक, अध्यक्ष, एड-हॉक कमेटी (साइक्लिंग पंजाब) और संयुक्त सचिव, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने स्पष्ट किया कि पंजाब में साइक्लिंग गतिविधियों और ओपन चयन ट्रायल का अधिकार केवल एड-हॉक कमिटी को ही है। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य संस्था या व्यक्ति द्वारा आयोजित ट्रायल या चयन प्रक्रिया अनधिकृत और अमान्य मानी जाएगी। खिलाड़ियों से अपील की गई है कि वे किसी भी भ्रम या बहकावे में न आएं।व्यवस्था और संपर्कएड-हॉक कमिटी ने 25 दिसंबर 2025 को पंजाब में साइक्लिंग गतिविधियों के सुचारू संचालन और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अपना गठन किया था। चयन प्रक्रिया कमेटी के पर्यवेक्षक और पीसीपी के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। पंजाब के साइकिल खिलाड़ियों को अधिक जानकारी के लिए श्री मनीष सावनी, सदस्य, एड-हॉक कमिटी, मोबाइल नंबर 9463909616 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
#OpenSelectionTrialsForThePunjabMTBTeamWillBeHeldOnJanuary29thInPatiala. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:38 IST
Chandigarh News: पंजाब एमटीबी टीम गठन के लिए ओपन चयन ट्रायल 29 जनवरी को पटियाला में #OpenSelectionTrialsForThePunjabMTBTeamWillBeHeldOnJanuary29thInPatiala. #VaranasiLiveNews
