OP Singh Retirement: रिटायर हुए हरियाणा के DGP ओ.पी. सिंह, अपराधियों को दिया ये संदेश!
हरियाणा के DGP ओ.पी. सिंह ने अपने सेवानिवृत्ति पर कहा, "मेरा करियर बहुत अच्छा रहा, जितना मैंने सोचा था उससे दोगुना अच्छा रहा.एक सभ्य समाज में बदमाशी की कोई जगह नहीं है, यह लड़ाई सबकी लड़ाई है. जबरन वसूली, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का बहुत बड़ा उद्योग है, इसके खिलाफ खड़े होना और आवाज़ उठाना सबकी ज़िम्मेदारी है हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह 31 दिसंबर, 2025 को अपनी 33 साल की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। अपने विदाई संदेश में उन्होंने अपराधियों को बेहद सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए उन्हें 'भिखारी' करार दिया। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले अपराधी कोई ताकतवर लोग नहीं, बल्कि समाज के लिए बोझ और भिखारी के समान हैं, जिन्हें 70,000 जवानों वाली आधुनिक हरियाणा पुलिस जड़ से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के साथ पुलिस का '36 का आंकड़ा' रहना चाहिए और ठगों व बदमाशों को लगातार भारी दबाव में रखा जाना चाहिए ताकि सभ्य समाज में उनका कोई स्थान न रहे। रिटायरमेंट के दौरान उन्होंने पुलिस बल और जनता के नाम एक भावुक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख बातें साझा कीं उन्होंने आगाह किया कि साल 2026 में अपराध की चुनौतियां बढ़ेंगी और पुलिस को इसके लिए 'फ्रंट फुट' पर आकर वैज्ञानिक तरीके से काम करना होगा। उन्होंने जोर दिया कि अपराध मुक्त समाज बनाना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक उत्तरदायित्व है। सिंह ने पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि वे जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और थानों में आने वाले लोगों का स्वागत चाय और अखबार से करें ताकि पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि वे खुद को 'रिटायर्ड' नहीं मानते क्योंकि खाकी कभी किसी पुलिस अधिकारी को नहीं छोड़ती; उन्होंने केवल सरकार की एक औपचारिक भूमिका से एग्जिट लिया है। ओ.पी. सिंह की जगह अब 1992 बैच के अजय सिंघल को हरियाणा का नया DGP नियुक्त किया गया है। यह वीडियो ओ.पी. सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों और 2026 के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए सुरक्षा रोडमैप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
#IndiaNews #National #HaryanaNews #HaryanaVideos #हरियाणातक #ViralNews #ViralVideo #BreakingNews #Haryana #LatestHaryanaNews #DgpOpSinghRetirementHaryana #OpSinghRetiresHaryana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 04:15 IST
OP Singh Retirement: रिटायर हुए हरियाणा के DGP ओ.पी. सिंह, अपराधियों को दिया ये संदेश! #IndiaNews #National #HaryanaNews #HaryanaVideos #हरियाणातक #ViralNews #ViralVideo #BreakingNews #Haryana #LatestHaryanaNews #DgpOpSinghRetirementHaryana #OpSinghRetiresHaryana #VaranasiLiveNews
