Bareilly News: जन्मी थी एक ही बच्ची, फर्जी रिपोर्ट देने पर सील होगा निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

- प्रसूता, उनकी दादी और स्टाफ ने कहा- एक बच्चे का ही हुआ था जन्मबरेली। निजी अल्ट्रासाउंड जांच में जुड़वां बच्चे लेकिन महिला अस्पताल में एक बच्ची के जन्म के प्रकरण की जांच पूरी हो गई है। प्रसूता, उनकी दादी और स्टाफ ने एक ही बच्ची के जन्म की बात कही है। जांच में अल्ट्रासाउंड सेंटर के अवैध संचालन की पुष्टि पर सीलिंग की तैयारी है।सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार भुता गजनेरा निवासी गर्भवती राजेश्वरी देवी का प्रसव आठ दिसंबर को हुआ था। इसमें सामान्य प्रसव से एक ही बच्ची का जन्म हुआ था। प्रसूता होश में थी और उनके साथ लेबर रूम में जरूरी स्टाफ समेत दादी भी मौजूद थीं। दो दिन तक परिजनों में किसी ने भी दो बच्चों के संबंध में न कोई पूछताछ की न सवाल उठाए। नियमानुसार 48 घंटे बाद डिस्चार्ज के दिन दस दिसंबर को प्रसूता के पति सुरेश बाबू ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट का हवाला देकर दूसरे बच्चे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी। लिहाजा, निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच में संचालक ने कुबूला है कि रेडियोलॉजिस्ट के न आने से चार माह पूर्व सेंटर बंद किया था। हालांकि, सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। अप्रशिक्षित स्टाफ से भ्रामक रिपोर्ट देने, नियम विरुद्ध संचालन पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो

#OnlyOneGirlWasBorn #PrivateUltrasoundCenterWillBeSealedForGivingFakeReport #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जन्मी थी एक ही बच्ची, फर्जी रिपोर्ट देने पर सील होगा निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर #OnlyOneGirlWasBorn #PrivateUltrasoundCenterWillBeSealedForGivingFakeReport #VaranasiLiveNews