विकास के नाम पर केवल उद्घाटन की राजनीति : बलबीर
2023 के बाद स्वीकृत कार्यों और खर्च की पारदर्शिता पर उठाए सवाल अंब बाजार की पार्किंग समस्या को लेकर विधायक और प्रशासन को घेरासंवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। पूर्व विधायक बलबीर सिंह ने अंब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार, स्थानीय विधायक तथा प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार विकास के नाम पर केवल उद्घाटन की राजनीति कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि अधिकांश विकास कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही स्वीकृत और प्रारंभ किए गए थे। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान जिन योजनाओं को मंजूरी मिली और जिन पर कार्य शुरू हुआ, आज उन्हीं कार्यों का उद्घाटन कांग्रेस सरकार की ओर से किया जा रहा है। सवाल उठाया कि वर्ष 2023 के बाद वास्तव में कौन-कौन से नए विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं और कौन से धरातल पर शुरू किए गए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी आज तक जनता के सामने नहीं रखी गई है।प्रेस वार्ता के दौरान बलबीर सिंह ने विकास कार्यों पर खर्च की जा रही धनराशि को लेकर भी अधिकारियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने मांग की कि सभी विकास कार्यों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया जाए, जिसमें यह स्पष्ट हो कि धनराशि कब स्वीकृत हुई, कब जारी की गई और किस कार्य पर कितनी राशि खर्च की गई। अंब बाजार की गंभीर पार्किंग समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। पूर्व विधायक ने कहा कि बाजार क्षेत्र में पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित होने के बावजूद आज तक स्थायी पार्किंग का निर्माण नहीं हो पाया है। नो-पार्किंग व्यवस्था के कारण स्थानीय व्यापारियों, आम जनता तथा आसपास के गांवों से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर न तो प्रशासन गंभीर है और न ही स्थानीय विधायक की ओर से कोई ठोस पहल की जा रही है।
#OnlyInaugurationPoliticsInTheNameOfDevelopment:Balbir #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:30 IST
विकास के नाम पर केवल उद्घाटन की राजनीति : बलबीर #OnlyInaugurationPoliticsInTheNameOfDevelopment:Balbir #VaranasiLiveNews
