Bareilly News: ऑनलाइन ठगे 4.51 लाख रुपये वापस कराए

बरेली। साइबर ठगों की शिकार महिला को पुलिस ने ठगी गई पूरी रकम वापस करा दी। महिला के समय रहते सूचना देने से ऐसा संभव हो सका।सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुभाषनगर निवासी पुष्पा रानी पुत्री ओमकार के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से ऑनलाइन चार लाख 51 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई थी। पुष्पा ने तत्काल ही साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट पंजीकृत कराई थी। मामले में विवेचक सतीश कुमार नैन ने तत्परता से कार्रवाई कराई। पीड़ित पुष्पा रानी के खाते में पूरी रकम वापस करा दी गई। पुष्पा रानी ने पुलिस का आभार जताया है। ब्यूरो

#OnlineFraudstersReturnedRs4.51Lakh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ऑनलाइन ठगे 4.51 लाख रुपये वापस कराए #OnlineFraudstersReturnedRs4.51Lakh #VaranasiLiveNews