UP: शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में ऑन ड्यूटी का होगा विकल्प, बैठक या ट्रेनिंग में शामिल होने पर मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक के बाद नए साल में बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन हाजिरी लागू करने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है। इस व्यवस्था में शिक्षकों को राहत देने के लिए विभाग की ओर से तैयार किए जा रहे पोर्टल में ऑन ड्यूटी का भी एक विकल्प दिया जा रहा है। इससे बैठक, टूर या प्रशिक्षण में शामिल होने वाले शिक्षकों का वेतन नहीं कटेगा। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लागू करने की कवायद शुरू की है। इसके तहत गठित कमेटी के सुझाव पर शासनादेश जारी किया गया था। इसी क्रम में अब बेसिक शिक्षा विभाग ने आठ सदस्यीय तकनीकी समिति बनाई है। यह समिति माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर ऑनलाइन हाजिरी के लिए पोर्टल का विकास कर रही है। यह पोर्टल ऐसा होगा कि इसे डेस्कटॉप के साथ प्रधानाध्यापक चाहेंगे तो अपने मोबाइल से भी प्रयोग कर सकेंगे। पोर्टल लोकेशन भी बताएगा। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति, अनुपस्थिति के साथ ऑन ड्यूटी का भी विकल्प शामिल किया जा रहा है। क्योंकि कई बार शिक्षक, खासकर वरिष्ठ शिक्षक अधिकारियों या जिलाधिकारी, कमिश्नर आदि की बैठकों में जाते हैं। वहीं, शिक्षक प्रशिक्षण या टूर के लिए भी जाते रहते हैं। ऐसे में इन शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पूर्व सूचना के आधार पर ऑन ड्यूटी दिखा सकेंगे। इससे उनका वेतन नहीं कटेगा। तैयारी संग विरोध भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही तैयारी के बीच शिक्षक इसका विरोध भी कर रहे हैं। वे ईएल-सीएल, हाफ डे लीव, मेडिकल सुविधा और बीमा कवर देने की मांग कर रहे हैं। विभाग ने पहले ही यह कह दिया है कि आधा घंटे तक देर होने पर शिक्षकों को अनुपस्थित नहीं माना जाएगा। अब ऑन ड्यूटी का विकल्प शामिल होने से शिक्षकों को थोड़ी राहत मिलेगी।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpNewsLiveTodayLive #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 14:29 IST
UP: शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में ऑन ड्यूटी का होगा विकल्प, बैठक या ट्रेनिंग में शामिल होने पर मिलेगी राहत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpNewsLiveTodayLive #VaranasiLiveNews
