Bulandshahr News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई घायल; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खुर्जा के बिचौला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसमें उसका चचेरा भाई घायल हो गया। घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई। बिचौला गांव निवासी विजय सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई भाई नौबत सिंह का बेटा दीपक (18 वर्ष) मजदूरी करता था। शनिवार शाम को दीपक बाइक से खुर्जा नगर की ओर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर चचेरा भाई मनीष कुमार भी था। जब वह गांव के बाहर निकले तभी पंचगाईं गांव के निकट पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बेसुध होकर सड़क किनारे गिर गए। कुछ देर बाद राहगीरों और ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटन की सूचना परिनजों को दी। परिजन दोनों घायलों को जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर पिता नौबत सिंह और अन्य परिजन बिलख उठे। वहीं गंभीर घायल मनीष को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खुर्जा देहात थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Bulandshahar #BulandshahrNews #UttarPradeshNews #KhurjaRoadAccident #BulandshahrPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bulandshahr News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई घायल; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrNews #UttarPradeshNews #KhurjaRoadAccident #BulandshahrPolice #VaranasiLiveNews