Bareilly News: एक को कुत्ते ने काटा, दूसरे को बंदरों ने दौड़ाकर छत से गिराया
बरेली। बंदरों व कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। कुत्ते के काटने और बंदरों के दौड़ाने से घायल दो लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। कैंट क्षेत्र के उमरसिया गांव निवासी 35 वर्षीय संजू पर कुत्ते ने हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। भाई महेश ने बताया कि संजू सेनेटरी का काम करता है और काम के सिलसिले में सुभाषनगर की ओर जा रहा था। बालाजी धाम के पास एक कुत्ते ने अचानक संजू पर हमला कर दिया। हमले में उसके दाएं पैर में गहरा जख्म हो गया और खून बहने लगा। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शहर के कालीबाड़ी निवासी 35 वर्षीय संजय शनिवार शाम घर में काम कर रहे थे। इसी दौरान बंदरों का झुंड उनकी छत पर आ गया और सामान तोड़ने लगा। बंदरों को भगाने के लिए वह छत पर पहुंचे तो बंदरों ने उन्हें दौड़ा लिया। संतुलन बिगड़ने से संजय कमजोर दीवार सहित दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। उनके दोनों पैरों में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। पत्नी ने तुरंत एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। ब्यूरो
#OneWasBittenByADog #TheOtherWasChasedByMonkeysAndDroppedFromTheRoof. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 02:58 IST
Bareilly News: एक को कुत्ते ने काटा, दूसरे को बंदरों ने दौड़ाकर छत से गिराया #OneWasBittenByADog #TheOtherWasChasedByMonkeysAndDroppedFromTheRoof. #VaranasiLiveNews
