Punjab: खंभे पर काम कर रहे थे बिजली विभाग के दो कर्मी, अचानक आया करंट; एक की मौत दूसरा घायल

गांव झोंक हरिहर में खंभे पर चढ़ कर लाइट ठीक कर रहे दो बिजली मुलाजिमों को जबरदस्त करंट लगा और जमीन पर गिर गए। इस हादसे में एक लाइनमैन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बिजली मुलाजिमों ने बताया कि गांव झोंक हरिहर में खंभे पर चढ़ कर दो मुलाजिम लाइट ठीक कर रहे थे। दोनों कर्मी परमिट लेकर काम कर रहे थे। बिजली की सप्लाई भी पीछे से बंद थी। अचानक करंट आ गया और एक-एक करके दोनों मुलाजिम खंभे से जमीन पर गिरे। इस हादसे में एक लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालमन के तौर पर हुई है। जबकि दूसरा मुलाजिम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। विभाग ने बताया कि दोनों लाइनमैन दो साल बाद रिटायर होने वाले थे। अधिकारियों ने कहा मामले की जांच की जा रही है कि परमिट लेने के बाद भी लाइन में करंट कैसे आया।

#CityStates #Punjab #ElectricShock #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: खंभे पर काम कर रहे थे बिजली विभाग के दो कर्मी, अचानक आया करंट; एक की मौत दूसरा घायल #CityStates #Punjab #ElectricShock #VaranasiLiveNews