Uttarakhand: हल्द्वानी के 'शातिर' बदमाश को पुलिस ने चाकू समेत किया गिरफ्तार, पांच बार पहले भी जा चुका है जेल

हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा के गौलापार पार्किंग के पास से पुलिस ने मुखानी के शातिर बदमाश धर्मेंद्र कश्यप को शनिवार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इससे पहले नशा तस्करी और चोरी में पांच बार जेल जा चुका है। बनभूलपुरा एसओ दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान गौलापार पार्किंग के पास पहुंचे तो वहां सज्जाद की झोपड़ी में एक युवक लेटा मिला। तलाशी लेने पर उससे चाकू बरामद किया गया। आरोपी धर्मेंद्र कश्यप निवासी पंचशील कॉलोनी पीलीकोठी मुखानी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

#CityStates #Nainital #UkNews #UttarakhandNews #UttarakhandCrimeNews #HaldwaniCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: हल्द्वानी के 'शातिर' बदमाश को पुलिस ने चाकू समेत किया गिरफ्तार, पांच बार पहले भी जा चुका है जेल #CityStates #Nainital #UkNews #UttarakhandNews #UttarakhandCrimeNews #HaldwaniCrimeNews #VaranasiLiveNews