Karnal News: अवैध पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

समालखा। एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने सोमवार को बस अड्डे से यूपी के शामली के तितरवाड़ा गांव के नोमान को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सुभाष ने बताया कि उनकी टीम सोमवार शाम को गश्त के दौरान जीटी रोड पर मनाना मोड के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि बस अड्डे के बाहर संदिग्ध किस्म का एक युवक घूम रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने दबिश देकर युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर युवक की जींस की जेब से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए अवैध पिस्तौल करीब चार महीने पहले यूपी के शामली में एक युवक से कम कीमत पर खरीदा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को वह अवैध पिस्तौल को बेचने के लिए अड्डे के पास ग्राहक की फिराक में आया था। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला का एक व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है। आरोपी करीब चार माह पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।

#OneArrestedWithIllegalPistol #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: अवैध पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार #OneArrestedWithIllegalPistol #VaranasiLiveNews