Delhi NCR News: लिफ्ट देकर महिला को लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
-उत्तर-पूर्वी जिला के नंद नगरी इलाके में 7 नवंबर को हुई थी लूट-पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर दबोचाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने नंद नगरी इलाके में एक महिला को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहचान खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी मिथिलेश कुमार (34) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल सफेद रंग की सेंट्रो कार बरामद की गई है।मिथिलेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात की थी। लूटपाट में आरोपियों ने महिला को चलती कार से फेंकने का भी प्रयास किया था। बाद में वह महिला को उतारकर भाग गए थे। नंद नगरी थाना पुलिस मिथिलेश से पूछताछ कर उसके साथी की तलाश कर रही है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 7 नवंबर को नंद नगरी थाना पुलिस को एक महिला के साथ लूटपाट की सूचना मिली थी। खबर मिलने के बाद टीम वहां पहुंची तो पुलिस को 48 वर्षीय एक महिला मिली। पीड़िता ने बताया कि वह गगन सिनेमा टी- प्वाइंट के पास बस का इंतजार कर रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की सेंट्रो कार आकर रुकी। कार में दो लोग सवार थे। आरोपियों ने महिला को लिफ्ट देने की बात की। कार में लिफ्ट देकर आरोपियों ने महिला के कुंडल और कैश लूट लिया।
#OneAccusedArrestedForRobbingAWomanAfterOfferingHerALift #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:27 IST
Delhi NCR News: लिफ्ट देकर महिला को लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार #OneAccusedArrestedForRobbingAWomanAfterOfferingHerALift #VaranasiLiveNews
