Zojila Tunnel: जोजिला टनल आखिरी चरण में...बस 250 मीटर की दूरी, लद्दाख तक 24x7 सफर जल्द होगा संभव
जोजिला टनल पर काम तेजी से चल रहा है और नवंबर 2028 की डेडलाइन तक पूरा होने का भरोसा है। यह कहना है प्रोजेक्ट कंपनी एमईआईएल के जनरल मैनेजर रिटायर्ड कर्नल शिव कुमार का। शनिवार को उन्होंने बताया कि टनल का काम अक्तूबर-नवंबर 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन बहुत ज्यादा सर्दी होने की वजह से उस समय काम नहीं हो पाया था। 2021 में मौसम ठीक होने के बाद काम में तेजी आई और कश्मीर और लद्दाख दोनों तरफ से एक साथ खुदाई शुरू हुई। उन्होंने बताया कि 13 किमी की मेन टनल में से सिर्फ एक ओर 250 मीटर की खुदाई बची है। बाकी काम पूरा हो गया है, टीम समय पर काम कर रही है। प्रोजेक्ट दो बड़े हिस्सों में बंटा हुआ है। पहला हिस्सा है सोनमर्ग टनल से जोजिला मेन टनल के वेस्टर्न पोर्टल तक 17 किमी की अप्रोच रोड। इसमें 1.95 किमी और 450 मीटर की दो छोटी टनल शामिल है। एवलांच प्रोन जोन में सात कट एंड कवर स्ट्रक्चर, स्नो गैलरी, चार पुल, रोड जंक्शन, एवलांच से बचाव के लिए कैच डैम का पूरा सेक्शन बन गया है। दूसरे हिस्से में 13 किमी की जोजिला मेन टनल। इसमें सिर्फ 250 मीटर खुदाई बाकी है, कंक्रीट लाइनिंग का काम शुरू हो चुका है और 2.25 किमी लाइनिंग पूरी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण हर साल बंद रहता है मार्ग : कर्नल कुमार ने कहा कि जोजिला दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण इलाका कटा रहता है। यह दर्रा 11,850 फीट पर है, जहां 12–15 मीटर तक बर्फ गिरती है। टनल लद्दाख के लिए लाइफलाइन बनेगी और पूरी होने के बाद साल के 12 महीने, चौबीस घंटे ट्रैफिक चलेगा। इससे कनेक्टिविटी बदलेगी, टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, इनकम बढ़ेगी और पूरे लद्दाख में लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि परियोजना में काफी कर्मचारी स्थानीय है। रणनीतिक नजरिए से टनल सशस्त्र बल के लिए भी बड़ी संपत्ति होगी, जिससे हर समय मूवमेंट हो सकेगी। जनरल मैनेजर बोले-नवंबर 2028 की डेडलाइन तक काम पूरा होने का भरोसा
#CityStates #Srinagar #ZojilaTunnel #LadakhConnectivity #KashmirTunnelProject #HimalayanTunnelConstruction #MeilProject #SonamargApproachRoad #BidirectionalTunnel #ZojilaMainTunnel #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 12:51 IST
Zojila Tunnel: जोजिला टनल आखिरी चरण में...बस 250 मीटर की दूरी, लद्दाख तक 24x7 सफर जल्द होगा संभव #CityStates #Srinagar #ZojilaTunnel #LadakhConnectivity #KashmirTunnelProject #HimalayanTunnelConstruction #MeilProject #SonamargApproachRoad #BidirectionalTunnel #ZojilaMainTunnel #VaranasiLiveNews
