Dehradun News: नए साल के पहले दिन मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

- शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र पर दिया धरना- कूड़ाघर की समस्याओं के विरोध में जताया मौन विरोधसंवाद न्यूज एजेंसीसेलाकुई। नए साल के पहले दिन पछवादून संयुक्त समिति के पदाधिकारियों ने शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र पर धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन विरोध जताया। साथ ही स्लोगन लिखी तख्तियों से सरकार को कूड़ाघर के स्थानांतरण का वादा याद दिलाया।पदाधिकारियों ने बताया क्षेत्रवासी कई साल से कूड़ाघर के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं लेकिन, सरकार से उन्हें नाउम्मीदी ही हाथ लगी है। उन्होंने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कूड़ाघर के स्थानांतरण की घोषण कर चुके हैं। इसके बाद वर्ष 2023 में जिला प्रशासन ने किसी दूसरे स्थान पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के लिए भूमि चिह्नित कर लिए जाने का आश्वासन दिया। परंतु इस प्रकार की सभी घोषणाएं व आश्वासन आम जनमानस को गुमराह करने तक ही सीमित रहे। बताया मौके पर पांच लाख मीट्रिक टन कूड़ा डंप हो गया है जिससे भूगर्भ में जल व पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। पास में बहने वाली आसन नदी का अस्तित्व खतरे में है और स्थानीय निवासियों का सांस लेना तक दूभर हो रहा है बल्कि विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोग उनके जीवन को नरक बना रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अभी जनता बेहद संयम के साथ सरकार से कूड़ाघर को हटाने की मांग कर रही है, लेकिन जनता में आक्रोश भी पल रहा है। जो किसी भी दिन उग्र आंदोलन के रूप में प्रशासन और शासन के सामने आ सकता है। मौन विरोध प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़, सचिव राज गंगसारी, अरुण कुमार, अशोक नेगी, प्रकाश भट्ट, अमित पंवार, राय सिंह, शशि कुमार, जितेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे।

#OnTheFirstDayOfTheNewYear #TheyHeldAProtestWithBlackStripsCoveringTheirMouths. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: नए साल के पहले दिन मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन #OnTheFirstDayOfTheNewYear #TheyHeldAProtestWithBlackStripsCoveringTheirMouths. #VaranasiLiveNews