Udaipur: नए साल पर दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र से नववर्ष के पहले ही दिन एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। उंडीथल गांव में मामूली विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतका के नौ मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उंडीथल गांव निवासी शैतान नाथ कालबेलिया ने अपनी पत्नी सीता कालबेलिया (उम्र 31 वर्ष) के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीता कालबेलिया नौ बच्चों की मां थी। घटना के बाद आरोपी पति तथा उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। यह भी पढ़ें-Sawai Madhopur News:नए साल पर रणथंभौर में उमड़े लोग, खराब मौसम भी नहीं रोक सका पर्यटकों-श्रद्धालुओं का उत्साह सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की खबर मिलते ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपी पति के साथ उसके परिजनों पर भी हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया उंडीथल गांव में अपने पूरे परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

#CityStates #Crime #Rajasthan #Udaipur #RajasthanNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 22:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur: नए साल पर दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट #CityStates #Crime #Rajasthan #Udaipur #RajasthanNews #VaranasiLiveNews