Hathras: 150 पदक जीतकर युवाओं को प्रेरणा दे रहे सहपऊ के ओमवीर सिंह, विश्व मैराथन दौड़ में रहे 10वें स्थान पर

हाथरस में सहपऊ ब्लॉक के गांव शेरपुर निवासी 33 वर्षीय ओमवीर सिंह मैराथन दौड़ में अपना परचम लहरा रहे हैं। देश-विदेश में प्रतियोगिताओं में अब तक 150 पदक युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं। हाल ही में 21 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित विश्व मैराथन दौड़ में ओमवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10वां स्थान प्राप्त किया है। इसमें करीब 23 हजार एथलीटों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने स्कूल, तहसील और जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पदक अपने नाम किए हैं। पढ़ाई छूटने के बाद भी उन्होंने खेल को नहीं छोड़ा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, जबलपुर, माउंट आबू सहित देश के विभिन्न शहरों में आयोजित दौड़ में हिस्सा लिया। अब तक वह कुल 150 पदक जीत चुके हैं, जिनमें 12 स्वर्ण पदक, 36 रजत पदक और 102 कांस्य पदक शामिल हैं। वर्तमान में वह शेरपुर गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैं। अगले माह इन मैराथन में लेंगे भाग 18 जनवरी को मुंबई मैराथन, एक फरवरी को दिल्ली में भारतीय नौसेना मैराथन तथा 22 फरवरी को दिल्ली में अपोलो टायर मैराथन में प्रतिभाग करेंगे। युवाओं को देते हैं निशुल्क प्रशिक्षण खेल के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए ओमवीर सिंह प्रतिदिन सुबह सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को निशुल्क दौड़ प्रशिक्षण देते हैं। उनका कहना है कि युवाओं को फिटनेस और अनुशासन के प्रति जागरूक करना उनका उद्देश्य है।

#CityStates #Hathras #UttarPradesh #OmveerSingh #WorldMarathonRace #SahpauHathras #HathrasNews #SherpurHathras #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras: 150 पदक जीतकर युवाओं को प्रेरणा दे रहे सहपऊ के ओमवीर सिंह, विश्व मैराथन दौड़ में रहे 10वें स्थान पर #CityStates #Hathras #UttarPradesh #OmveerSingh #WorldMarathonRace #SahpauHathras #HathrasNews #SherpurHathras #VaranasiLiveNews