J K: भारत की विविधता को समझने पहुंचे विदेशी छात्र, श्रीनगर में इंडिया ट्रेक छात्रों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में द इंडिया ट्रेक पहल के तहत आए छात्रों से बातचीत की। इस पहल में हार्वर्ड, एमआईटी सहित दुनिया के कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडियाहैंडल पर बताया कि द इंडिया ट्रेक एक छात्र-नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय यात्रा है, जिसका उद्देश्य भारत की विविधता, विचारों और संस्कृति को करीब से समझना और आपसी संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से युवाओं को भारत को जानने और समझने का बेहतर अवसर मिलता है। इस दौरान छात्रों ने जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, विकास और शैक्षणिक संभावनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं, जिनका मुख्यमंत्री ने विस्तार से जवाब दिया।
#CityStates #Srinagar #OmarAbdullah #JammuKashmirChiefMinister #IndiaTrek #SrinagarNews #InternationalStudents #HarvardStudents #MitStudents #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:14 IST
J K: भारत की विविधता को समझने पहुंचे विदेशी छात्र, श्रीनगर में इंडिया ट्रेक छात्रों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला #CityStates #Srinagar #OmarAbdullah #JammuKashmirChiefMinister #IndiaTrek #SrinagarNews #InternationalStudents #HarvardStudents #MitStudents #VaranasiLiveNews
