सीएम उमर बोले: यह साल पर्यटन के लिहाज से आसान नहीं था, बर्फबारी से ही गुलमर्ग और सोनमर्ग में आएंगे सैलानी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यह साल पर्यटन के लिहाज से आसान नहीं रहा है। चाहे हम पहलगाम की बात करें या दिल्ली और नौगाम की, इन घटनाओं का हमारे पर्यटन पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। मुख्यमंत्री ने इसके बावजूद सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कहा कि यदि कोई संस्थान क्षेत्र में निवेश करता है या यहां आता है, तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए बर्फबारी बेहद जरूरी है और उम्मीद है कि दिसंबर में पर्याप्त बर्फबारी होगी। इससे गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर को फायदा होगा। पर्यटक आ रहे हैं, हालांकि अभी संख्या कम है, लेकिन यदि बर्फबारी हुई तो पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार पर्यटन क्षेत्र में सुधार और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए यह मौसम की परिस्थितियों पर भी काफी निर्भर करता है। #WATCH | श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, quot;पर्यटन की दृष्टि में यह साल हमारे लिए आसान नहीं रहा है, चाहे हम पहलगाम की बात करें या दिल्ली और नौगाम, इसका हमारे पर्यटन पर बहुत बड़ा असर पड़ा है लेकिन इसके बावजूद अगर कुछ संस्थान यहां आते हैं तो हमें इसका… pic.twitter.com/P1zvsWXDztmdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2025
#CityStates #Srinagar #JammuAndKashmir #OmarAbdullah #SnowfallGulmarg #Sonamarg #SrinagarTourists #DecemberSnowfall #JammuAndKashmirTourism #ChiefMinisterStatement #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 13:23 IST
सीएम उमर बोले: यह साल पर्यटन के लिहाज से आसान नहीं था, बर्फबारी से ही गुलमर्ग और सोनमर्ग में आएंगे सैलानी #CityStates #Srinagar #JammuAndKashmir #OmarAbdullah #SnowfallGulmarg #Sonamarg #SrinagarTourists #DecemberSnowfall #JammuAndKashmirTourism #ChiefMinisterStatement #VaranasiLiveNews
