कत्ल की खौफनाक वारदात: छोटे भाई को बड़े ने उतारा मौत के घाट, शराब पीने के लिए नहीं दिए थे पैसे

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर अपने छोटे भाई की लोहे के सब्बल से वार कर निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई जगमोहन देशलहरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी देवरबीजा के प्रभारी एएसआई रेशम लाल भास्कर ने बताया कि आरोपी जगमोहन देशलहरे ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।उसने बताया कि बीती रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उसने अपने छोटे भाई जगन्नाथ उर्फ जग्नू देशलहरे (26) से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। छोटे भाई द्वारा पैसे देने से मना करने पर नाराज जगमोहन ने रात करीब एक बजे घर में रखे लोहे के सब्बल से जगन्नाथ के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी जगमोहन (32) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है।

#CityStates #Bemetara #BemetaraMurder #BemetaraNews #CgNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कत्ल की खौफनाक वारदात: छोटे भाई को बड़े ने उतारा मौत के घाट, शराब पीने के लिए नहीं दिए थे पैसे #CityStates #Bemetara #BemetaraMurder #BemetaraNews #CgNewsToday #VaranasiLiveNews