Varanasi News: पुराने को तोड़कर बनाया जाएगा बेनियाबाग का नया कॉम्प्लेक्स, पार्किंग की भी दी जाएगी सुविधा
पान दरीबा पुलिस चौकी के पीछे पुराने को तोड़कर बेनियाबाग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। दशाश्वमेध जोन कार्यालय से कुछ ही दूरी पर इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण से लोगों को सहूलियत होगी। इसमें पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी, ताकि खरीदारी करने वालों की गाड़ियां आसानी से पार्क हो सकें। बेनियाबाग क्षेत्र में पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को हटाकर नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल की ओर से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। जल्द ही इंजीनियरों की टीम निरीक्षण करेगी। बेनियाबाग में पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भूतल पर 16 दुकानें हैं, जबकि प्रथम तल पर 14 दुकानें हैं। इनमें कई दुकानदार लंबे समय से किराया जमा नहीं कर रहे हैं। इन सभी 30 दुकानों पर 24.50 लाख रुपये बकाया है। पूर्व में कई बार दुकानदारों को किराया जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है। पिछले दिनों नगर निगम ने दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया था। इसे लेकर कई बार निगम और दुकानदारों के बीच खींचतान हुई। बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अधिकारियों ने बताया कि इसकी ड्राइंग-डिजाइन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण शुरू कराने की दिशा में कार्य होगा। पार्षद श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों अधिकारियों ने यहां निरीक्षण किया था। इसके बाद यहां कॉम्प्लेक्स बनवाने की चर्चा हुई थी।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:31 IST
Varanasi News: पुराने को तोड़कर बनाया जाएगा बेनियाबाग का नया कॉम्प्लेक्स, पार्किंग की भी दी जाएगी सुविधा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #VaranasiLiveNews
