Sirohi News: जिला विकास समिति बैठक, सांसद लुंबाराम बोले- अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर करें विकास कार्य

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बुधवार को सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की गई।बैठक में सांसद चौधरी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेते हुए पेंडिंग प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। उनका कहना था कि जिन प्रकरणों में मुख्यालय से मार्ग दर्शन लिया जाना या अन्य कार्रवाई अपेक्षित है उसके संबंध में उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए त्वरित कार्रवाई करवाने के लिए पाबंद किया जाए। इस दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों से मोबाइल टावर लगाने संबंधी कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में आवश्यक तकनीकी प्रबंधन करवाने के भी आदेश दिए। उन्होंने आईसीडीएस में रिक्त पदों के संबंध में भी चर्चा की और त्वरित कार्रवाई करने आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें-पानी की समस्या पर वसुंधरा की नाराजगी का असर, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को किया तलब; जानें सांसद चौधरी ने जलजीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। लंबित कार्य भी समय पर गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने, पूर्ण संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने और प्रत्येक पात्र को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता जताई। बैठक में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी विभागवार क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया।जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने इं प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया। ये भी पढ़ें-'मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग',वक्फ कानून पर बोले MLA बाबा बालकनाथ इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, मिड-डे-मील, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, समग्र शिक्षा अभियान सहित कृषि, वाॅटरशेड, बीएसएनएल, शिक्षा, आईसीडीएस, डिस्काॅम, महिला अधिकारिता, स्वायत्त शासन विभाग, उद्योग और वाणिज्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अन्य विभागों के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद बैठक में रेवदर प्रधान राधिका, मनोनीत सदस्य सरपंच भारमाराम गरासिया, सरपंच जैताराम, सरपंच विपेश कुमार गरासिया, सरपंच किरणकंवर, नैन सिंह, हमीराराम मेघवाल, रामलाल गरासिया, दक्षा देवड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, माउंटआबू उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया, डीसीएफ मृदुलासिंह, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

#CityStates #Rajasthan #Sirohi #DistrictDevelopmentCommitteeMeeting #LumbaramChoudhary #DistrictCouncil #BsnlNetwork #JalJeevanMission #DevelopmentReview #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: जिला विकास समिति बैठक, सांसद लुंबाराम बोले- अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर करें विकास कार्य #CityStates #Rajasthan #Sirohi #DistrictDevelopmentCommitteeMeeting #LumbaramChoudhary #DistrictCouncil #BsnlNetwork #JalJeevanMission #DevelopmentReview #VaranasiLiveNews