Honeymoon Destinations India: भीड़ से काफी दूर हैं ये रोमांटिक जगहें...जहां मिलेगी शांति और सुकून
Honeymoon Destinations India:नई-नई शादी के बाद हर कपल चाहता है कि वो अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल शांति और सुकून के माहौल में बिताए। ऐसे में आपको भीड़-भाड़ वाली हनीमून डेस्टिनेशन की बजाय ऐसी जगह का चयन करना चाहिए, जहां प्रकृति के बीच प्राइवेसी मिले और एक-दूसरे को समझने का पूरा वक्त हो। इसी वजह से आजकल कपल्स ट्रेंड से हटकर ऑफबीट और शांत जगहों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जहां शोर-शराबे से दूर सुकून भरे पल बिताए जा सकें। पहाड़ों की वादियां हों या समुद्र किनारे बसे शांत द्वीप, ऐसी जगहें न सिर्फ रोमांटिक होती हैं बल्कि तनाव से भी राहत देती हैं। अगर आपकी भी नई शादी हुई है और आप अपने पार्टनर के साथ यादगार सफर पर जाना चाहते हैं, तो इन शांत और प्राइवेट जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें।
#Travel #National #HoneymoonDestinationsIndia #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 10:01 IST
Honeymoon Destinations India: भीड़ से काफी दूर हैं ये रोमांटिक जगहें...जहां मिलेगी शांति और सुकून #Travel #National #HoneymoonDestinationsIndia #VaranasiLiveNews
