AI: दक्षिण कोरिया को 2.6 लाख से अधिक ब्लैकवेल एआई चिप्स सप्लाई करेगी एनवीडिया, बनेगा एशिया का बड़ा एआई हब

अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया ने शुक्रवार को एलान किया कि वह दक्षिण कोरिया की सरकार और देश की बड़ी कंपनियों जैसे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, एसके ग्रुप और ह्यूंदै मोटर ग्रुप को अपने सबसे नए और शक्तिशाली ब्लैकवेल एआई चिप्स के 2.6 लाख से ज्यादा यूनिट्स देगी। यह सौदा एनवीडिया के लिए एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है। कंपनी पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया भर के उत्पादों और सेवाओं में जोड़ने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। इसी हफ्ते, एनवीडिया 5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यू वाली दुनिया की पहली कंपनी भी बन गई थी, जो इसके तेजी से बढ़ते कारोबार और एआई तकनीक में बढ़ती पकड़ को दिखाता है। दक्षिण कोरिया में बनेगा नया 'एआई हब' इस करार से दक्षिण कोरिया को एशिया में एआई हब के रूप में विकसित होने में बड़ी मदद मिलेगी। जून में राष्ट्रपति बने ली जे म्युंग ने कहा था कि वे देश की आर्थिक वृद्धि के लिए एआई निवेश को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाएंगे। एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग ने कहा, "जिस तरह कोरिया के उद्योगों ने जहाज, कारें, चिप्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी उन्नत तकनीकों से दुनिया को प्रभावित किया है, अब कोरिया 'इंटेलिजेंस' यानी एआई को एक नए एक्सपोर्ट के रूप में दुनिया के सामने पेश कर सकता है, जो आने वाले समय में वैश्विक बदलाव का नेतृत्व करेगा।" बड़े औद्योगिक समूहों के साथ साझेदारी यह घोषणा एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक के बाद की गई, जिसमें राष्ट्रपति ली, जेंसन हुआंग समेत कोरिया के दिग्गज उद्योग समूहों जैसे सैमसंग, एसके और ह्यूंदै के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। एनवीडिया का कोरिया के साथ बढ़ता सहयोग ऐसे समय में हो रहा है जब कंपनी अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के असर से जूझ रही है। हाल ही में हुआंग ने बताया था कि इस तनाव के चलते एनवीडिया का चीन में एडवांस्ड एआई चिप्स का बाजार हिस्सा घट गया है। अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर चीन को चिप्स निर्यात करने पर कई बार पाबंदी लगाई है। हालांकि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कोरिया में हुई मुलाकात में यह मुद्दा नहीं उठा। कोरिया सरकार और कंपनियों का बड़ा निवेश अब एनवीडिया उन बाजारों पर ध्यान दे रही है जो भू-राजनीतिक तनाव से कम प्रभावित हैं। कंपनी एआई के उपयोग को चैटबॉट्स और इमेज जेनरेटर से आगे बढ़ाकर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव और रिटेल सेक्टर तक ले जा रही है। कोरिया सरकार ने बताया कि वह 50,000 से अधिक एनवीडिया चिप्स का उपयोग कर राष्ट्रीय स्तर पर एआई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। वहीं, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, एसके ग्रुप और ह्यूंदै मोटर ग्रुप भी अपनी-अपनी स्मार्ट फैक्ट्रियों जैसे सेमीकंडक्टर और वाहन निर्माण में 50,000 तक एआई चिप्स लगाएंगे। देश की प्रमुख इंटरनेट कंपनी नावेर भी 60,000 एनवीडिया चिप्स खरीदेगी। सरकार ने कहा है कि वह नावेर और काकाओ जैसी टेक कंपनियों के साथ मिलकर नेशनल एआई कंप्यूटिंग सेंटर जैसी परियोजनाओं के जरिये एआई कंप्यूटिंग नेटवर्क का विस्तार करेगी। ह्यूंदै बनाएगी एआई सुपरकंप्यूटर ह्यूंदै मोटर ग्रुप ने जानकारी दी है कि वह एनवीडिया के साथ मिलकर एक 'सुपरकंप्यूटर' विकसित कर रही है। इसका उपयोग ऑटोनॉमस ड्राइविंग, स्मार्ट फैक्ट्रियों, इन-व्हीकल एआई और रोबोटिक्स जैसी उन्नत तकनीकों के विकास में किया जाएगा।

#TechDiary #National #Nvidia #BlackwellAiChips #SouthKorea #Semiconductor #AiChips #SamsungElectronics #AiHub #U.s.Tariffs #JensenHuang #DonaldTrump #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 14:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AI: दक्षिण कोरिया को 2.6 लाख से अधिक ब्लैकवेल एआई चिप्स सप्लाई करेगी एनवीडिया, बनेगा एशिया का बड़ा एआई हब #TechDiary #National #Nvidia #BlackwellAiChips #SouthKorea #Semiconductor #AiChips #SamsungElectronics #AiHub #U.s.Tariffs #JensenHuang #DonaldTrump #VaranasiLiveNews