Una News: पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी पौष्टिक आहार की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसीबडूही (ऊना)। अंब में बाल विकास परियोजना की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण भी पढ़ाई भी आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंब की अध्यक्षता में हुए इस प्रशिक्षण में लगभग 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण, एनीमिया, डायरिया और पौष्टिक आहार के महत्व पर जानकारी दी गई।डॉ. डिंपल शर्मा ने स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाई, जबकि डॉ. राजेश ठाकुर ने पोषण की मूल अवधारणाओं और समुदाय में जागरूकता पर जोर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप चौहान ने नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और संतुलित आहार की सलाह दी।पोषण जिला समन्वयक मंजूर खान और ब्लॉक समन्वयक मातुल कुमार ने पोषण ट्रैकर ऐप, पांच सूत्र, सुनहरे 1000 दिन और एनीमिया प्रबंधन पर जानकारी साझा की। इस अवसर पर कमलजीत, कुलदीप सैनी, पवन कुमार, पवन कुमारी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
#NutritionAsWellAsEducation #InformationOnNutritiousDietWasGivenInTheTrainingProgram #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:45 IST
Una News: पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी पौष्टिक आहार की जानकारी #NutritionAsWellAsEducation #InformationOnNutritiousDietWasGivenInTheTrainingProgram #VaranasiLiveNews
