Mulank 9: टाइम पास वाले रिश्ते नहीं निभाते मूलांक 9 के लोग, समर्पण और भावनाओं से भरा होता है इनका प्रेम जीवन
Mulank 9 Love Life Traits In Hindi: अंक ज्योतिष में मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है। जिन लोगों की जन्मतिथि 9, 18 या 27 होती है, उनका मूलांक 9 होता है। मंगल के प्रभाव के कारण ये लोग ऊर्जा से भरपूर, साहसी और भावनात्मक रूप से काफी तीव्र होते हैं। यही स्वभाव इनके प्रेम जीवन में भी साफ नजर आता है। मूलांक 9 वाले लोग प्यार को बहुत गहराई से महसूस करते हैं और जब किसी से प्रेम करते हैं तो पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ निभाते हैं। Mulank 8:हर स्थिति में पार्टनर का साथ निभाते हैं मूलांक 8 वाले, लेकिन इन चीजों में होते हैं कमजोर
#Numerology #National #Mulank9LoveLife #Mulank9LoveLife2026 #Mulank9 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 15:48 IST
Mulank 9: टाइम पास वाले रिश्ते नहीं निभाते मूलांक 9 के लोग, समर्पण और भावनाओं से भरा होता है इनका प्रेम जीवन #Numerology #National #Mulank9LoveLife #Mulank9LoveLife2026 #Mulank9 #VaranasiLiveNews
