Bareilly News: सिटी बसों में तीन गुना तक बढ़े मुसाफिर, अब एक हजार के पार पहुंची संख्या
बरेली में संचालित हो रहीं 25 ई-बसों में यात्रियों की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। इनमें रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 1,000 के पार हो गई है। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। शुरुआत में बसों के लिए रोजाना बमुश्किल 250-300 यात्री ही मिल रहे थे। सिटी बस सर्विसेज की प्रबंध संचालक मनीषा दीक्षित का कहना है कि ई-बसों में यात्रा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आने वाले दिनों में स्थिति और बेहतर होगी। नवंबर मध्य में बरेली-शीशगढ़, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-आंवला-मनौना रूट से हटाकर 25 ई-बसों का शहर में संचालन शुरू किया गया था। स्वालेनगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया सौफुटा-पीलीभीत बाइपास, स्वालेनगर मिनी बाइपास से जंक्शन वाया डेलापीर-महादेव पुल और झुमका तिराहे से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला-गांधी उद्यान रूटों पर 60 स्टॉपेज तय किए गए थे, लेकिन बसें खाली दौड़ती रहीं। सुधार के लिए प्रबंध निदेशक स्तर से 14 अतिरिक्त कर्मचारियों को स्टॉपेज पर तैनात किया गया। शहर में तीनों रूटों की बसों में अब यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रबंध संचालक ने बताया कि रोजाना औसतन यात्रियों की संख्या एक हजार के पार हो गई है।
#CityStates #Bareilly #E-bus #CityBus #BareillyCity #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 12:06 IST
Bareilly News: सिटी बसों में तीन गुना तक बढ़े मुसाफिर, अब एक हजार के पार पहुंची संख्या #CityStates #Bareilly #E-bus #CityBus #BareillyCity #VaranasiLiveNews
