हादसों में 30 फीसदी इजाफा: कोहरा...स्पीड और लापरवाही का खतरनाक कॉकटेल, यूपी में सड़कों पर लील रहा जिंदगियां

कोहरे की मार से दृश्यता कम होने से नवंबर में राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हादसे बढ़ गए। बीते वर्ष के नवबंर के मुकाबले इनमें 20.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हादसों में मरने वालों की संख्या भी 30.4 फीसदी बढ़ी है। घायलों की संख्या में एक प्रतिशत की कमी आई है। दुर्घटनाओं का कारण ओवरस्पीडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना व उल्टी दिशा से वाहन चलाना भी है। बीते महीने लखनऊ में कुल 148 सड़क हादसे हुए। इनमें 60 लोगों की जान गई और 92 घायल हुए। परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं। नवंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या बढ़ी है। अधिकारियों की मानें तो कोहरा बढ़ने से शहर में भी दृश्यता कम हो जाती है, जिससे हादसे बढ़ जाते हैं।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowRoadAccidents #FogRelatedAccidents #RoadAccidentDeaths #LowVisibilityAccidents #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हादसों में 30 फीसदी इजाफा: कोहरा...स्पीड और लापरवाही का खतरनाक कॉकटेल, यूपी में सड़कों पर लील रहा जिंदगियां #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowRoadAccidents #FogRelatedAccidents #RoadAccidentDeaths #LowVisibilityAccidents #VaranasiLiveNews