Bihar News : पानी के साथ राख... ऐसा फव्वारा! पटना में कहां-कैसे हुई यह घटना, किसे हुआ नुकसान?

बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत चिंतामणचक पुल के पास शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी (NTPC) की राख जाने वाली पाइप अचानक फट गई, जिससे किसानों के बीच अफरातफरी मच गई। पाइप फटने के कारण राख मिश्रित पानी का तेज फव्वारा फूट पड़ा और देखते ही देखते पानी काफी तेज गति से आसपास के खेतों में फैल गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना सुबह करीब 9:45 बजे की है। पाइप से निकल रहे पानी और राख के मलबे के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासी सागर यादव ने बताया कि एनटीपीसी की पाइप फटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे खेतों में पानी भर जाता है और किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। इधर, मामले पर एनटीपीसी के पीआरओ विकास द्विवेदी ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण प्लांट से राख के ढेर तक गीली राख ले जाने वाले ऐश कॉरिडोर के एक पाइप में रिसाव की सूचना मिली। हमारे इंजीनियरों ने इसे 30 मिनट के भीतर ठीक कर दिया, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर जुटे किसान। एनटीपीसी का पाइप फटने से प्रेशर के कारण निकला राख के साथ पानी।

#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaBihar #NtpcNews #NtpcBarh #Ntpc #TodayNews #PatnaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : पानी के साथ राख... ऐसा फव्वारा! पटना में कहां-कैसे हुई यह घटना, किसे हुआ नुकसान? #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaBihar #NtpcNews #NtpcBarh #Ntpc #TodayNews #PatnaNews #VaranasiLiveNews