Delhi News: एनएसयूआई राष्ट्रपति को सौंपेगा एक लाख पोस्ट कार्ड

-एनएसयूआई का आरोप चुनावों में धांधली विश्वविद्यालयों तक पहुंचीअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने वोट चोरी के आरोप पर देशभर से एक लाख पोस्टकार्ड एकत्रित किए हैं। इन कार्ड को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा लगातार विधानसभा से लेकर लोकसभा तक चुनावों में धांधली कर रही है। अब यह हेरफेर विश्वविद्यालयों तक पहुंच गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव इसका उदाहरण है। एक लाख पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे। लोकतंत्र की रक्षा के लिए छात्रों और नागरिकों की सामूहिक आवाज उन तक पहुंचे। वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष विश्वविद्यालय से लेकर संसद तक जारी रहेगा।उन्होंने कहा, भाजपा को छात्रों, युवाओं और देशवासियों का जनादेश चुराने नहीं देंगे। जब तक हर स्तर पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित नहीं हो जाते। एनएसयूआई का संघर्ष जारी रहेगा। इस संबंध में एनएसयूआई व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगा।

#NSUIWillHandOverOneLakhPostcardsToThePresident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: एनएसयूआई राष्ट्रपति को सौंपेगा एक लाख पोस्ट कार्ड #NSUIWillHandOverOneLakhPostcardsToThePresident #VaranasiLiveNews