Dehradun News: एनएसएस की छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
मसूरी। महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। पहले दिन एनएसएस की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सभासद अमित भट्ट, प्रधानाचार्य डॉ. मनोज रयाल और कार्यक्रम अधिकारी राकेश भट्ट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अमित भट्ट ने कहा कि हम सभी को देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज रयाल ने कहा कि आज समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने की जिम्मेदारी युवाओं के हाथ में है। इस तरह के शिविर से छात्रों में जागरूकता पैदा होती है। संवाद
#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:36 IST
Dehradun News: एनएसएस की छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
