Hamirpur (Himachal) News: अब फूड वैन में पारंपरिक पकवान का जायका चखाएंगी महिलाएं

देवभूमि संकुल स्तरीय संगठन को मिलेगी फूड वैन, भोटा में बेच सकेंगी उत्पादफूड वैन में सिर्फ स्वदेशी और पारंपरिक खाद्य पदार्थों की होगी बिक्रीअशोक कुमारभोटा (हमीरपुर)। देवभूमि संकुल स्तरीय संगठन से जुड़ी महिलाएं अब घर की दहलीज लांघ कर भोटा चौक पर लोगों को पारंपरिक पकवानों का जायका चखाएंगी। महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर हिम ईरा फूड वैन प्रदान की जाएगी। फूड वैन में सौर पंचायत के सुभाष चंद्र बोस स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कार्य करेंगी। महिलाएं घर पर तैयार किए उत्पादों को शिमला–मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भोटा बाईपास के पास बेच सकेंगी। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को स्वदेशी व पारंपरिक खाद्य उत्पादों को खाने के लिए स्थान मिलेगा। देवभूमि संकुल स्तरीय संगठन में बिझड़ी विकास खंड से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 1400 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। क्लस्टर में महिलाएं मौसमी सब्जियों के आचार, हैंडक्राप्ट, कृत्रिम आभूषण, चीड़ की पत्तियों से बने सामान, पारंपरिक खाद्य पदार्थों के साथ विभिन्न उत्पादों की बिक्री कर रही हैं। अप्रैल माह में संगठन से जुड़ी महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी के माध्यम से फूड वैन की मांग रखी थी। मांग को देखते हुए एनआरएलएम की ओर से आठ लाख रुपये की फूड वैन उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे न केवल महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि स्थानीय और पारंपरिक खाद्य संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में भोटा बाईपास के पास राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल में उपचार करवाने आने वाले मरीजों और बाईपास पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। खाद्य पदार्थों की खरीदारी के लिए उन्हें एक किमी दूर जाना पड़ता है। अब फूड वैन के शुरू होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। कोटदेवभूमि संकुल स्तरीय संगठन से जुड़ी महिलाओं को एनआरएलएम के तहत फूड वैन प्रदान की जा रही है। महिलाएं स्वदेशी उत्पादों को लोगों को तक पहुंचा सकेंगी। वैन का पूरा संचालन महिलाएं खुद करेंगी।- राजेश शर्मा,खंड विकास अधिकारी,बिझड़ी

#NowWomenWillServeTraditionalDishesInFoodVans. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अब फूड वैन में पारंपरिक पकवान का जायका चखाएंगी महिलाएं #NowWomenWillServeTraditionalDishesInFoodVans. #VaranasiLiveNews