Kullu News: अब नहीं लगेंगे पावर कट, न वोल्टेज होगी कम

मनाली में बनेगा 20 एमवीए का नया सब स्टेशन बिजली बोर्ड ने शुरू किया काम, इसी साल तैयार होगा संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी को इसी साल नया बिजली का सब स्टेशन मिल जाएगा। सब स्टेशन बनने के बाद मनाली में कम वोल्टेज और बार-बार पावर कट की समस्या का समाधान हो जाएगा। सर्दी के मौसम के दौरान न तो पावर कट लगेंगे और न ही कम वोल्टेज की समस्या होगी। बिजली बोर्ड ने शहर के समीप ही नए सब स्टेशन को बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस ओर 13.06 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।मनाली में बिजली का सब स्टेशन का कार्य आरंभ हो चुका है। इसी वर्ष इस सब स्टेशन का कार्य पूरा हो जाएगा। मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। सीजन के दौरान लो वोल्टेज और पावर कट की परेशानी पिछले कई वर्षों से चल रही है। मनाली सहित ग्रामीण क्षेत्रों को पिछले वर्ष से एलाइन दुहांगन परियोजना से सीधे बिजली सप्लाई हो रही है। हालांकि इससे काफी सुधार हुआ है लेकिन नया सब स्टेशन बनने के बाद बिजली का लोड बढ़ने पर भी सप्लाई निर्बाध रहेगी। इस वर्ष न्यू ईयर और क्रिसमस इव के दौरान बार-बार पावर कट लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सब स्टेशन बनने के बाद यह समस्या हल हो जाएगी। मनाली विद्युत उपमंडल के एसडीओ सुनील कालिया ने बताया कि बिजली सब स्टेशन का कार्य शुरू हो चुका है। इसी वर्ष मनाली वासियों को इससे बिजली दी जाएगी। कहां बन रहा सब स्टेशन सब स्टेशन बिजली बोर्ड के मनाली स्थित कार्यालय के समीप ही बनाया जाए रहा है। ऑटो यूनियन के कार्यालय के पीछे वन बिहार में इसके लिए भूमि मंजूर हुई है। इसके लिए कुछ पेड़ों को भी काटना पड़ा। सब स्टेशन बनाने के लिए सामान पहुंच गया है। भूमि को भी समतल किया जा रहा है।

#NowThereWillBeNoPowerCuts #NorWillTheVoltageDecrease #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अब नहीं लगेंगे पावर कट, न वोल्टेज होगी कम #NowThereWillBeNoPowerCuts #NorWillTheVoltageDecrease #VaranasiLiveNews