Kullu News: अब पानी के लिए तरस रहे झनियार गांव के अग्निकांड प्रभावित

पुरानी पेयजल योजना से नलों में टपक रही बूंदों से कर रहे गुजारानई योजना का आधे रास्ते तक पाइपलाइन बिछाने के बाद काम बंद संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अग्निकांड प्रभावित झनियार गांव के लोग अब पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि आग की घटना के दौरान नेताओं और विभाग ने गांव तक पानी लाने के लिए अलग से पाइपलाइन बिछाने की बात की थी, लेकिन यह पाइपलाइन आधे रास्ते तक ही बिछाई गई है । उसके आगे का काम बंद पड़ा है। ऐसे में प्रभावितों को पुरानी पेयजल योजना से टपक रही पानी की बूंदों से काम चलाना पड़ रहा है। पर्याप्त पानी न मिलने से उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पानी की समस्या के चलते काफी दिक्कत हो रही है। एक तो पहले ही गांव के लोगों के घर आग की भेंट चढ़े हैं और प्रभावित परिवार तंबुओं में रहने को मजबूर हैं । ऊपर से पानी की समस्या ने उन्हें और परेशान कर दिया है। प्रभावितों का कहना है कि हालांकि विभाग ने उनके लिए नई पानी की योजना बनाने का प्रारूप तैयार किया है लेकिन यह योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो जो योजना पहले गांव के लिए बनाई गई है वह काफी पुरानी है उस समय आबादी भी बहुत ही कम हुआ करती थी परंतु इस कारण अब इस योजना से जो पानी आ रहा है आबादी बढ़ जाने के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है। पुरानी योजना की मरम्मत भी समय पर नहीं हो रही है। इस कारण लोगों पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण हरीश का कहना है कि इन दिनों लोगों को पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उनका कहना है कि जब गांव में आग की घटना हुई थी उसके बाद यहां के लिए नई पानी की योजना बनाने का दावा किया गया था लेकिन नई योजना के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में पाइप बिछाने के बाद आगे का काम बंद पड़ा है। ऐसे में उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि इस योजना का कार्य पूरा कर जल्द से जल्द लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाए।गांव के लिए पानी की योजना को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द ही मौके पर योजना का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ताकि लोगों को समय पर पानी उपलब्ध हो सके। - रोहित डोगरा, जलशक्ति विभाग बंजार के सहायक अभियंता

#Now #TheFire-affectedPeopleOfJhaniarVillageAreYearningForWater. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अब पानी के लिए तरस रहे झनियार गांव के अग्निकांड प्रभावित #Now #TheFire-affectedPeopleOfJhaniarVillageAreYearningForWater. #VaranasiLiveNews