Kullu News: अब कुल्लू शहर के कई हिस्सों में नहीं मिलेगा 24 घंटे पानी

कुल्लू। सूखे जैसे हालात के बीच कुल्लू शहर की पेयजल योजना पर असर पड़ा है। शहर के आधे हिस्से को पेयजल उपलब्ध करवाने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट खलाड़ा नाला के पेयजल स्रोत में पानी की मात्रा बेहद कम हो गई है। ऐसे में अब पूरे शहर के लिए 24 घंटे पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगा। पेयजल की मात्रा के अनुसार ही जल शक्ति विभाग अब पानी उपलब्ध करवाएगा। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक इसकी समय सारिणी जारी नहीं की गई है। पेयजल स्रोत में पानी कम होने के चलते अब अपर सुल्तानपुर, लोरन, न्यू लोरन, बालकरूपी, धर्मसभा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल सुल्तानपुर, मठ सुल्तानपुर, दुर्गानगर, ब्यासा मोड़, अन्नपूर्णा मंदिर, हनुमान मंदिर रामशिला आदि क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की सुविधा नहीं मिलेगी। गौर रहे कि जल शक्ति विभाग की ओर से कुल्लू शहर को शेताफाट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और खलाड़ा नाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति की जाती है। शहर में लोगों को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाया जाता है। सूखे जैसे हालात से पेयजल योजना के स्रोत में पानी घटने से अब शहर में पानी पर कट लगा है। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता कुल्लू अंकित विष्ट ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट खलाड़ा नाला के स्रोत में बारिश न होने के कारण पानी की मात्रा कम हो गई हैं। ऐसे में कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की सुविधा नहीं मिलेगी। इन क्षेत्रों को विभाग पानी की मात्रा के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाएगा। विभाग की ओर से उपरोक्त क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 23:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अब कुल्लू शहर के कई हिस्सों में नहीं मिलेगा 24 घंटे पानी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews