Kangra News: बीड़ बिलिंग में अब एक पायलट दिन में भर पाएगा तीन ही उड़ान

बैजनाथ (कांगड़ा)। विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़ बिलिंग में अब टैंडम उड़ानों के संचालन को लेकर कड़े नियम लागू किए गए हैं। अब कोई भी पायलट एक दिन में तीन से अधिक उड़ानें नहीं भरेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा निर्धारित 3,000 रुपये प्रति उड़ान का किराया भी तय कर दिया गया है, ताकि दरों में एकरूपता बनी रहे।लैंडिंग साइट पर शनिवार को पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों की एक बैठक हुई। इसमें सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बिलिंग पैराग्लाइडिंग कम्युनिटी नामक संगठन का गठन किया गया। संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें अंकित सूद को संयोजक और देशराज को प्रधान चुना गया। इसके साथ ही चमेल दास व हरदेव ठाकुर (उपप्रधान), सतीश व प्रवीण कुमार (सचिव) और अरविंद पॉल (कोषाध्यक्ष) बनाए गए। कुलदीप कुमार, राजकुमार अबरोल, मनजीत और सुरेश ठाकुर मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा और तकनीकी पहलुओं पर नजर रखने के लिए तीन विशेष कमेटियों का भी गठन किया गया है। इसमें टेक्निकल कमेटी तकनीकी बारीकियों की जांच करेगी। सेफ्टी एवं हॉस्पिटालाइजेशन कमेटी किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता सुनिश्चित करेगी। वहीं, लैंडिंग साइट कमेटी लैंडिंग स्थल के प्रबंधन और सुधार का काम देखेगी।संगठन के प्रवक्ता ज्योति ठाकुर ने बताया कि संगठन को जल्द ही पंजीकृत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य लैंडिंग साइट की दशा सुधारना और प्रशासन के सहयोग से बीड़ बिलिंग में बड़े पैराग्लाइडिंग इवेंट्स आयोजित करना है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बीड़ बिलिंग में अब एक पायलट दिन में भर पाएगा तीन ही उड़ान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews