जेल में कुख्यात लेखराज की मौत: सियासी सरपस्ती ने बनाया था ताकतवर, यूपी में वारदात और इस राज्य में लेता था शरण

हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत चार मामलों में गाजियाबाद के डासना जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज यादव (76) की बृहस्पतिवार रात दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। लेखराज को अक्तूबर माह में वाराणसी जेल से डासना शिफ्ट किया गया था। जेल अफसरों ने बताया कि वह लीवर सिरोसिस, शुगर समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। उसका एम्स समेत मेरठ एवं गाजियाबाद के अस्पताल में उपचार चल रहा था। 22 दिसंबर को उसे एम्स ले जाया गया था। यहां से उसे दोबारा बुलाने की तारीख दी गई थी। इसी दौरान तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे एमएमजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे एम्स भेज दिया गया। एम्स से उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके खिलाफ झांसी समेत यूपी एवं मध्य प्रदेश में छह दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। शनिवार को उसका अंतिम संस्कार झांसी के रानीपुर कस्बा में होगा।

#CityStates #Jhansi #Ghaziabad #UttarPradesh #LekhrajYadav #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जेल में कुख्यात लेखराज की मौत: सियासी सरपस्ती ने बनाया था ताकतवर, यूपी में वारदात और इस राज्य में लेता था शरण #CityStates #Jhansi #Ghaziabad #UttarPradesh #LekhrajYadav #VaranasiLiveNews