Bareilly News: 2.33 लाख मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस
बरेली। एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान में नो-मैपिंग वाले 2.33 लाख वोटर मिले हैं। इनके या परिवार के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं पाए गए हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब इनको नोटिस जारी किया जाएगा। यह लोग यदि प्रमाण दे देते हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची में बरकरार रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग से वेबसाइट पर नोटिस डाउनलोड होने के विकल्प का इंतजार कर रहे हैं। विकल्प मिलते ही नो-मैपिंग वाले वोटरों को नोटिस जारी कर देंगे। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब देने के लिए संबंधित को कम से कम एक सप्ताह का मौका जरूर दिया जाएगा। दस्तावेज कहां, कब तक और किसके पास जमा करने हैं, यह सब नोटिस में अंकित किया जाएगा। संबंधित लोगों को दस्तावेजों में निर्वाचन आयोग ने 12 विकल्प दिए हैं। आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर नकल, पासपोर्ट आदि जमा करने हैं। संवाद
#NoticesWillBeIssuedTo2.33LakhVoters #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 03:01 IST
Bareilly News: 2.33 लाख मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस #NoticesWillBeIssuedTo2.33LakhVoters #VaranasiLiveNews
