एसआईआर में नहीं छूटना चाहिए एक भी पात्र मतदाता : एसडीएम

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर एसआईआर की प्रगति का निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कई बूथों का औचक निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी ली तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार संबंधी कार्यों की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बीएलओ को निर्देश दिए कि एसआईआर प्रक्रिया में एक भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने लोगों से बातचीत कर फार्म भरने में सामने आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं। इसी क्रम में नगर पालिका ईओ दीपिका शुक्ला ने 60 से 90 नंबर तक के कुल 30 बूथों का मेगा निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर बीएलओ से फीडिंग, घर-घर सर्वे, नए नाम जोड़ने, नाम संशोधन और सत्यापन सहित सभी कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। ईओ ने स्पष्ट कहा कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य समय पर तथा सटीक रूप से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। ऐसे में कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। वहीं शाहवेज अंसारी ने नगर पालिका परिसर में लगे कैंप का निरीक्षण किया और बीएलओ के साथ मिलकर एसआईआर कार्य में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वह समय पर एसआईआर फार्म भरें और आवश्यक दस्तावेजों का मिलान करवाएं।

#NotASingleEligibleVoterShouldBeLeftOutInTheSIR:SDM #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एसआईआर में नहीं छूटना चाहिए एक भी पात्र मतदाता : एसडीएम #NotASingleEligibleVoterShouldBeLeftOutInTheSIR:SDM #VaranasiLiveNews