उत्तर भारत में घने कोहरा का असर: ट्रेन और फ्लाइट की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित, यात्रियों को बढ़ी मुश्किलें
उत्तर भारत के कई शहरों मेंएक बार फिर घने कोहरे औरखराब मौसम ने लोगों की मुश्किलेंबढ़ा दी हैं। खासकर इसका ज्यादा बड़ा प्रभाव यातयात सेवा पर पड़ रहाहै।कम दिखाई देने की वजह से रेल और हवाई यातायात दोनों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ के रास्ते बदल दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली समेत कई शहरों में फ्लाइट्स भी देर से उड़ान भर रही हैं या रद्द होने की आशंका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण अब तक चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कौन-कौन सी ट्रेन हुई प्रभावित बता दें कि घने कोहरे के चलतेप्रमुख ट्रेनों में प्रयागराज एक्सप्रेस करीब 5 घंटे, रीवा–आनंद विहार एक्सप्रेस लगभग 9 घंटे, नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल लगभग 45 मिनट, जबकि महाबोधि और संपर्ण क्रांति एक्सप्रेस 4 से 5 घंटे लेट हैं। इसके अलावा कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। ये भी पढ़ें:-Digvijaya Singh: 'मैं आरएसएस की संगठन क्षमता का प्रशंसक', दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की इस कमी को किया उजागर फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर इतना ही नहीं खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी साफ दिख रहा है। स्पाइसजेट, एअर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय दस से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं। इससे जुड़ी कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि एयरलाइंस और रेलवे दोनों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले फ्लाइट और ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। ट्रेन यात्री NTES ऐप और हवाई यात्री एयरलाइंस की वेबसाइट या ऐप से ताजा जानकारी ले सकते हैं। ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान को झटका: चिनाब पर दुलहस्ती-2 को मंजूरी, 3200 करोड़ की परियोजना से भारत का कड़ा संदेश कई शहरों में बिगड़ा हाल गौरतलब है कि कोहरे का असर सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, पटना, दरभंगा, हिंडन, रांची, गुवाहाटी और बागडोगरा जैसे शहरों में भी उड़ानों और ट्रेनों पर असर देखा जा रहा है।वहींमौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक कोहरा बना रह सकता है। ऐसे में यात्रियों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
#IndiaNews #National #Fog #NorthIndiaWeather #MeteorologicalDepartment #TrafficAffected #TrainDelays #FlightDelays #ImpactOfDenseFog #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 09:40 IST
उत्तर भारत में घने कोहरा का असर: ट्रेन और फ्लाइट की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित, यात्रियों को बढ़ी मुश्किलें #IndiaNews #National #Fog #NorthIndiaWeather #MeteorologicalDepartment #TrafficAffected #TrainDelays #FlightDelays #ImpactOfDenseFog #VaranasiLiveNews
