Railway: उत्तर-पूर्वी सीमा रेलवे की एक और उपलब्धि, पहली मालगाड़ी त्रिपुरा के निश्चिंतपुर टर्मिनल तक पहुंची

उत्तर-पूर्वी सीमा रेलवे (एनएफआर) ने एक और महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है, जब असम के टेटेलिया से पश्चिम त्रिपुरा के निश्चिंतपुर तक पहली मालगाड़ी सफलतापूर्वक पहुंची। यह सफलता अगरतला-अखाौरा रेल लिंक परियोजना के तहत मिली है, जिससे क्षेत्र में वस्त्र परिवहन में सुधार होगा और लॉजिस्टिक कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। एनएफआर के अधिकारी ने दी जानकारी एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि गुवाहाटी के पास स्थित टेटेलिया से सीमेंट से लदी 11 डिब्बों की एक मालगाड़ी निश्चिंतपुर टर्मिनल तक सफलतापूर्वक पहुंची। यह घटना अगरतला-अखाौरा रेल लिंक परियोजना के तहत माल परिवहन में एक ऐतिहासिक क्षण मानी जा रही है। हालांकि, निश्चिंतपुर को बांग्लादेश के गंगासागर स्टेशन से जोड़ने का प्रस्ताव था, लेकिन सितंबर 2023 में सफल परीक्षण के बावजूद इसे अब तक संचालन में नहीं लाया जा सका। ये भी पढ़ें:-Gujarat: गुजरात विधानसभा में इमरान खेड़ावाला ने की सुरक्षा की मांग, भाजपा विधायकों पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि एनएफआर ने निश्चिंतपुर टर्मिनल पर पहली मालगाड़ी की सफल तैनाती के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। यह मील का पत्थर एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा माल यातायात के लिए अगरतला-निश्चिंतपुर खंड को मंजूरी देने के बाद हासिल हुआ, जिसे वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण के बाद स्वीकृति मिली थी। ये भी पढ़ें:-SC: 'भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए उठाएं कदम', सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार को आदेश भीड़-भाड़ में आएगी कमी इस नई सुविधा से पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया और लुमडिंग डिवीजन के अन्य प्रमुख स्थानों पर भीड़-भाड़ में कमी आएगी और माल परिवहन को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ट्रांजिट समय में कमी और रेलवे अवसंरचना के विकास के माध्यम से क्षेत्रीय आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा मिलेगा।

#IndiaNews #National #NorthEasternFrontierRailway #GoodsTrainTripura #Assam #Tetelia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway: उत्तर-पूर्वी सीमा रेलवे की एक और उपलब्धि, पहली मालगाड़ी त्रिपुरा के निश्चिंतपुर टर्मिनल तक पहुंची #IndiaNews #National #NorthEasternFrontierRailway #GoodsTrainTripura #Assam #Tetelia #VaranasiLiveNews