Sonebhadra News: मिर्जापुर से होते हुए गुजारी जाएंगी नॉन स्टॉप बसें

सोनभद्र। सोनभद्र डिपो को इसी माह दो नई रोडवेज बस मिलनी है, जिसे जिला मुख्यालय (राबर्ट्सगंज) सोनभद्र से राजधानी लखनऊ के लिए नॉन स्टॉप चलाया जाएगा। नॉन स्टॉप बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम की तरफ से रूट मैप तैयार कर लिया गया है। यह बसें मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होंगी। सोनभद्र डिपो में 60 रोडवेज की बसें थीं। इसमें दो बसों की नीलामी हाल ही में हुई है। इस नाते अब डिपो के पास 58 बसें बची हैं। नीलाम हुई रोडवेज बस के एवज में परिवहन निगम सोनभद्र डिपो को दो नई बस दे रहा है, जिसका संचालन राजधानी लखनऊ के लिए किया जाएगा। पहले दोनों बस का संचालन टेंगरा मोड़ से होते हुए कराने पर विचार चल रहा था, मगर दूरी एवं यात्रियों की समस्या को देखते हुए रूट में बदलाव किया गया है। अब दोनों नई बसों का संचालन मिर्जापुर के रास्ते से प्रयागराज होते हुए लखनऊ के लिए किया जाएगा। एआरएम सीपी वर्मा ने बताया कि नई बसें इसी माह मिलेंगी। बसों के संचालन को लेकर राबर्ट्सगंज लखनऊ वाया प्रयागराज रूट मैप तैयार करते हुए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। सोनभद्र डिपो से रात आठ बजे राजधानी के लिए रोडवेज बस रवाना की जाएगी।

#SonbhadraNews #NonStopBusesWillPassThroughMirzapur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: मिर्जापुर से होते हुए गुजारी जाएंगी नॉन स्टॉप बसें #SonbhadraNews #NonStopBusesWillPassThroughMirzapur #VaranasiLiveNews