गैर-संचारी रोगों की रजिस्ट्री में खुलासा: कैंसर और हार्ट के मरीज हैं... फिर भी तंबाकू-सिगरेट की लत हावी
चंडीगढ़ में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से पीड़ित मरीजों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियों के पीछे तंबाकू और शराब की बड़ी भूमिका सामने आई है। चंडीगढ़ एनसीडी रजिस्ट्री के आंकड़ों से साफ है कि बीमारियों और नशे की आदतों के बीच सीधा और गहरा संबंध है। जुलाई 2018 से दिसंबर 2021 के बीच रजिस्टर्ड मरीजों के डाटा का अध्ययन बताता है कि कैंसर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, एप्लास्टिक एनीमिया और युवाओं में बढ़ रही डायबिटीज जैसी बीमारियों के मामलों में तंबाकू और शराब प्रमुख जोखिम कारक बन चुके हैं। एनसीडी रजिस्ट्री से जुड़े पीजीआई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रो. जेएस ठाकुर के अनुसार कैंसर से पीड़ित पुरुष मरीजों में 34.2 प्रतिशत ने कभी न कभी तंबाकू का सेवन किया है जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा 2.4 प्रतिशत रहा। चिंता की बात यह है कि वर्तमान में भी 35.9 प्रतिशत पुरुष कैंसर मरीज तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मोकलेस यानी चबाने वाले तंबाकू का उपयोग करने वाले पुरुष मरीजों की हिस्सेदारी 4.6 प्रतिशत दर्ज की गई। हृदय रोगियों में हालात और गंभीर नजर आए। हार्ट अटैक से पीड़ित पुरुष मरीजों में 31.7 प्रतिशत ने तंबाकू सेवन की पुष्टि की जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत रहा। वहीं, कभी तंबाकू का सेवन कर चुके पुरुष हार्ट मरीजों की संख्या 63 प्रतिशत तक पहुंच गई जो हृदय रोगों में तंबाकू की भूमिका को बताता है।
#CityStates #Chandigarh #Non-communicableDiseaseRegistry #CancerPatients #HeartPatient #Tobacco #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 08:49 IST
गैर-संचारी रोगों की रजिस्ट्री में खुलासा: कैंसर और हार्ट के मरीज हैं... फिर भी तंबाकू-सिगरेट की लत हावी #CityStates #Chandigarh #Non-communicableDiseaseRegistry #CancerPatients #HeartPatient #Tobacco #VaranasiLiveNews
