Mandi News: जोगिंद्रनगर के त्रिवेणी मंदिर की सुरक्षा के लिए नहीं हुए उपाय
जोगिंद्रनगर (मंडी)। आपदा से क्षतिग्रस्त ऐतिहासिक त्रिवेणी मंदिर को गिरने से बचाने के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैन भरोला पंचायत के सैकड़ों लोगों की आस्था से जुड़े त्रिवेणी मंदिर बरसात के दौरान भूस्खलन से खतरे की जद में आ गया है। इसकी सुरक्षा को लेकर चार माह बाद भी तिरपाल सहारा बने हैं।भूस्खलन को रोकने के लिए डंगे का निर्माण अधूरा होने से मंदिर के गिरने का खतरा बना हुआ है। शनिवार को प्राचीन मंदिर की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए मंदिर के केयर टेकर स्वामी मनसुख दास ने बताया कि वह स्थानीय ग्रामीणों से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मंदिर की सुरक्षा को लेकर भटक रहे हैं। जोगिंद्रनगर शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर इस प्राचीन मंदिर में शिव भक्तों की आस्था भी जुड़ी है। मैन भरोला पंचायत के उपप्रधान संजय जम्वाल ने कहा कि यहां पर सड़क निर्माण के दौरान की गई खोदाई से मंदिर को खतरा बना हुआ है। उधर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जेपी नायक ने कहा कि फील्ड के अधिकारियों से जानकारी हासिल करने के बाद लोक निर्माण विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। संवाद
#NoSecurityMeasuresHaveBeenTakenForTheTriveniTempleInJogindernagar. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:19 IST
Mandi News: जोगिंद्रनगर के त्रिवेणी मंदिर की सुरक्षा के लिए नहीं हुए उपाय #NoSecurityMeasuresHaveBeenTakenForTheTriveniTempleInJogindernagar. #VaranasiLiveNews
