Chandigarh News: अमृतसर निगम में 9 महीने से नहीं हुई जनरल हाउस मीटिंग, कांग्रेसी पार्षद ने उठाई चिंता

अमृतसर। आम आदमी पार्टी की सरकार में पहली बार अमृतसर नगर निगम की जनरल हाउस मीटिंग पिछले 9 महीने से नहीं बुलाई गई है। कांग्रेस पार्षद विकास सोनी ने आरोप लगाया कि इससे शहर के विकास और जनता की समस्याओं पर गंभीर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर 2025 को उन्होंने चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, डायरेक्टर लोकल सेल्फ गवर्नमेंट और संबंधित मंत्रियों को पत्र भेजकर हाउस मीटिंग बुलाने की मांग की थी, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। सोनी ने कहा कि नगर निगम के मेयर और अधिकारी सिर्फ बयानों और विज्ञापनों के जरिए शहर का झूठा विकास दिखा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत साफ है। सफाई, सीवरेज, पीने के गंदे पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा।2022 में सरकार बनने के बावजूद 2024 में करवाए निगम चुनाव : सोनीसोनी ने यह भी बताया कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बावजूद नगर निगम चुनाव में देरी की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 21 दिसंबर 2024 को चुनाव हुए, लेकिन नतीजों के बाद अब तक सिर्फ 29 मार्च 2025 को एक हाउस मीटिंग हुई। उस मीटिंग में भी अमृतसर के विकास कामों पर चर्चा नहीं हुई। लगातार 9 महीने से जनरल हाउस मीटिंग न होने से शहर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और नागरिक परेशान हैं। संवाद

#NoGeneralHouseMeetingHasBeenHeldInTheAmritsarMunicipalCorporationFor9Months;ACongressCouncilorHasRaisedConcerns. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: अमृतसर निगम में 9 महीने से नहीं हुई जनरल हाउस मीटिंग, कांग्रेसी पार्षद ने उठाई चिंता #NoGeneralHouseMeetingHasBeenHeldInTheAmritsarMunicipalCorporationFor9Months;ACongressCouncilorHasRaisedConcerns. #VaranasiLiveNews