कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए : शाही

अयोध्या। प्रदेश के कृ़षि व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बीएलओ की ओर से वितरित एसआईआर के गणना प्रपत्र जिन मतदाताओं ने अभी तक वापस नहीं किए है, उन्हें समयबद्ध ढंग से जमा कराने के लिए बूथ पदाधिकारी तत्परता से काम करें। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आत्मा है। बूथ कमेटियां सहयोगी की भूमिका में रहते हुए घर-घर जाकर संपर्क करें ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। प्रभारी मंत्री एसआईआर को प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ आयोजित बूथवार समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर घर में जाकर फॉर्म सही तरीके से भरवाना और बीएलओ के पास जमा कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए महानगर और जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ व शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों से संपर्क और संवाद करते रहें। मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान की प्रगति की नियमित समीक्षा करें ताकि जिले में मतदाता पुनरीक्षण समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो सके।भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन बूथ स्तर पर पूरी सक्रियता से जुटा है। प्रत्येक वार्ड में टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है। बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त व चंद्रभानु पासवान, शैलेंद्र कोरी, परमानंद मिश्र, राघवेंद्र पांडेय, मनोज वर्मा, अशोक कसौंधन, तिलक राम मौर्य, अरविंद सिंह, रामप्रीत वर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय व अशोक मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समितियों पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दी हिदायत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीद के प्रगति की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि जिले में धान की खरीद बढ़ाई जाए और किसान किसी भी स्तर पर परेशान न होने पाएं। उन्होंने नहरों की सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि अधिकांश काम पूरा हो गया है। मंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधाओं पर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है।

#NoEligibleCitizenShouldBeLeftOutOfTheVoters'List:Shahi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए : शाही #NoEligibleCitizenShouldBeLeftOutOfTheVoters'List:Shahi #VaranasiLiveNews