Rohtak News: हिसार रोड फैक्टरी हादसे में 4 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
रोहतक। हिसार रोड स्थित आईडीसी की नट-बोल्ट फैक्टरी में चार दिन पहले बुधवार को गैस लीक होने के बाद कंप्रेशर फटने से हेल्पर सतबीर सिंह (54) की मौत के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जांच अधिकारी का कहना है कि दूसरे मामलों की जांच में व्यस्त हूं। फैक्टरी के कागजात मंगवाए हैं। तभी मालिक के नाम का पता लग सकेगा। दूसरी तरफ एचएसआईआईडीसी के अधिकारी भी जांच व कार्रवाई के नाम पर खामोश हैं। पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, बहुअकबरपुर निवासी सतबीर (54) छह माह से आईडीसी एरिया में यूनिक्विक फास्टनर नट-बोल्ट फैक्टरी में हेल्पर के तौर पर काम कर रहे थे। बुधवार को करीब 11 बजे गैस लीक होने से आग लग गई और कंप्रेशर फट गया। झुलसने से सतबीर की मौत हो गई थी जबकि राजेश झुलस गया। सिटी पुलिस ने वीरवार को सिटी थाने में फैक्टरी मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने की एफआईआर दर्ज की थी। बहुअकबरपुर गांव में ही सतबीर का अंतिम संस्कार किया गया। अब तक मामले में गिरफ्तारी तो दूर जांच तक शुरू नहीं हो सकी है। एचएसआईआईडीसी के एसडीओ संदीप से बात की तो उन्होंने कहा था कि हादसे की सूचना तो है लेकिन फाइल आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे। ब्यूरो
#NoArrestsHaveBeenMadeEvenFourDaysAfterTheFactoryAccidentOnHisarRoad. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:52 IST
Rohtak News: हिसार रोड फैक्टरी हादसे में 4 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं #NoArrestsHaveBeenMadeEvenFourDaysAfterTheFactoryAccidentOnHisarRoad. #VaranasiLiveNews
