NLC Recruitment 2025: एनएलसी में निकलीं अप्रेंटिस की 575 नौकरियां, डिप्लोमा और डिग्री वाले कर सकते हैं आवेदन

NLC Vacancy 2025: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने प्रशिक्षण वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक और तकनीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में कुल 575 रिक्त पद शामिल हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारसे 2 जनवरी 2026 तक एनएलसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है: अनुशासन स्नातक प्रशिक्षु तकनीशियन प्रशिक्षु मैकेनिकल इंजीनियरिंग 94 57 विद्युत अभियंत्रण 93 66 असैनिक अभियंत्रण (सिविल) 34 15 इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग 14 10 केमिकल इंजीनियरिंग 9 - खनन अभियांत्रिकी 49 32 कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग 49 13 इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग 9 10 सूचना प्रौद्योगिकी (IT) 6 0 चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी - 5 खानपान प्रौद्योगिकी एवं होटल प्रबंधन - 5 फार्मेसिस्ट - 5 कुल 357 218

#Jobs #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jobs National



NLC Recruitment 2025: एनएलसी में निकलीं अप्रेंटिस की 575 नौकरियां, डिप्लोमा और डिग्री वाले कर सकते हैं आवेदन #Jobs #National #VaranasiLiveNews