Nitin Gadkari on Government Viral Video: 'सरकार... बहुत निकम्मी होती है..'; किसपर भड़के नितिन गडकरी?

Nitin Gadkari on Government Viral Video: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, नितिन गडकरी ने सरकार को लेकर बड़ी टिप्पणी की। महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, मेरी बहुत इच्छा है कि नागपुर में खेलने के लिए 300 स्टेडियम बनाना है। लेकिन चार साल के अनुभव के बाद मेरे ध्यान में आया कि सरकार जो चीज होती है, बहुत निकम्मी होती है। कॉरपोरेशन, NIT इनके भरोसे कोई काम नहीं होता। अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित नितिन गडकरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 'चलती गाड़ी को पंक्चर करने का एक्सपर्टाइज उनके पास होता है। फोकट का कभी सिखाना नहीं चाहिए। मैं तो राजनीति में हूं यहां तो फुकटों का बाजार होता है पूरा। हर चीज फुकट में चाहिए।' बता दें कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। नितिन गडकरी अक्सर ऐसे बयान भी देते रहे हैं, जो भले ही विपक्ष को अनुकूल लगें, लेकिन उनकी पार्टी के नेतृत्व और सरकार को चुभने वाले होते हैं। नितिन गडकरी अक्सर अपने ऐसे अनुभव शेयर करते हैं, जिनसे लोगों का कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है।

#IndiaNews #National #NitinGadkariOnCentralGovernment #NitinGadkariOnSpeed #NitinGadkariOnLogistics #नितिनगडकरी #NitinGadkariOnRoadSafety #NitinGadkariOnRoadInfrastructure #UnionMinisterNitinGadkari #NitinGadkari #NitinGadkariMeeting #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nitin Gadkari on Government Viral Video: 'सरकार... बहुत निकम्मी होती है..'; किसपर भड़के नितिन गडकरी? #IndiaNews #National #NitinGadkariOnCentralGovernment #NitinGadkariOnSpeed #NitinGadkariOnLogistics #नितिनगडकरी #NitinGadkariOnRoadSafety #NitinGadkariOnRoadInfrastructure #UnionMinisterNitinGadkari #NitinGadkari #NitinGadkariMeeting #VaranasiLiveNews